KVS Result 2023 केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने अभी-अभी जारी किया रिजल्ट

KVS Result 2023: केंद्रीय विद्यालय समिति द्वारा भारत के विभिन्न केवी विद्यालयों में योग्य शिक्षकों की नियुक्ति हेतु शिक्षण एवं गैर-शिक्षण पदों के अंतर्गत कुल मिलाकर 13,404 रिक्तियों पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे जिसके तहत संबंधित तिथियों के अंतर्गत पंजीकृत प्रत्येक उम्मीदवारों की परीक्षा का आयोजन भारत की विभिन्न राज्यों में आवंटित किए गए परीक्षा केंद्रों पर सीबीटी माध्यम के जरिए 7 फरवरी से लेकर 11 मार्च 2023 तक किया गया है |

जिसके उपरांत इस परीक्षा में सम्मिलित 50 लाख से अधिक परीक्षार्थी बड़ी उत्सुकता के साथ केवीएस रिजल्ट रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं जो कि आज इस लेख के माध्यम से हमने के केवीएस रिजल्ट कब आएगा ? संपूर्ण जानकारी प्रदर्शित की हुई है इसलिए इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़ें।

KVS Result 2023

केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) जल्द TGT, PGT, PRT प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन का रिजल्ट जारी करने वाला है क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केवीएस द्वारा 7 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक आयोजित की गई विभिन्न रिक्तियों के तहत उत्तर कुंजी को 20 फरवरी 2023 को जारी कर दिया गया था जिसके बाद चुनौती दर्ज कराने की अंतिम तिथि 22 फरवरी निर्धारित की गई थी और साथ ही बाकी विभिन्न रिक्त पदों के तहत उत्तर कुंजी को 6 मार्च 2023 को रिलीज किया गया है जिसके उपरांत अब अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही आगामी सप्ताह यानी कि मार्च 2023 के अंतिम सप्ताह तक केवीएस परिणाम को क्षेत्रवार कट ऑफ मार्क्स के साथ रिलीज कर दिया जाएगा।

केवीएस अंतिम उत्तर कुंजी 2023

KVS ने PRT, प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन परीक्षाओं की आंसर की भी 20 फरवरी 2023 को जारी की थी और इसके ऑब्जेक्शन भी 22 फरवरी तक मांगे थे जबकि बाकी अन्य विभिन्न रिक्त पदों की उत्तर कुंजी को 6 मार्च 2023 को रिलीज किया गया है जिसके अंतर्गत ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2023 निर्धारित की गई थी जो कि अब उत्तर कुंजी त्रुटि एवं आपत्ति किए हुए प्रश्नों की जांच करने के उपरांत लगभग मार्च 2023 के अंतिम सप्ताह तक सफलतापूर्वक परिणाम को जारी किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

केवीएस कट ऑफ मार्क्स 2023

केवीएस कटऑफ अंक न्यूनतम योग्यता अंक है जो भर्ती दौर के अगले चरण में सम्मिलित होने के लिए अहर्ता प्राप्त करते हैं इसलिए हम पिछले वर्षों की रुझानों के अनुसार कट ऑफ मार्क्स को एनालाइज कर इस वर्ष के अपेक्षित कट ऑफ मार्क्स की श्रेणी वार जानकारी प्रदान की हुई है:-

वर्गएलडीसी/यूडीसी के लिए कट ऑफ
उर96-99/105-108
अन्य पिछड़ा वर्ग.89-94/100-104
अनुसूचित जाति83-85/92-99
अनुसूचित जनजाति78-82/85-88
OH80-85/90-93
वीएच79-83/89-82
एचएच78-91/87-90
पूर्व पुरुषों85-90/95-100

केवीएस रिजल्ट 2023 उल्लेखित विवरण

केबीएस परिणाम प्रकाशित होने के पश्चात प्रत्येक परीक्षार्थी सफलतापूर्वक इस परिणाम को डाउनलोड कर सकेंगे लेकिन परिणाम को डाउनलोड करने के उपरांत प्रत्येक उम्मीदवारों को परिणाम मैं प्रकाशित नीचे दिए गए निम्नलिखित मुद्रित विवरणों की जांच कर लेनी चाहिए:-

  • परीक्षा का नाम
  • उम्मीदवार का नाम
  • अनुक्रमांक
  • पिता का नाम
  • मां का नाम
  • वर्ग
  • विषय
  • केवीएस परीक्षा योग्यता स्थिति
  • केवीएस परीक्षा 2023 के प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक
  • केवीएस परीक्षा 2023 में प्राप्त कुल अंक

How to check KVS Result 2023?

  • केवीएस परिणाम की जांच हेतु प्रत्येक परीक्षार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करने के दौरान आप सभी की स्क्रीन पर मुख्य पृष्ठ ओपन हो जाएगा।
  • अब सभी अभ्यर्थी मुख्य पृष्ठ पर नीचे स्क्रॉल करते हुए KVS Result 2023 का चयन करें।
  • अब आपके सामने नहीं आ पेज ओपन होगा जिस पर पंजीकरण संख्या पासवर्ड और जन्म तिथि को दर्ज करें।
  • इस प्रकार आप सभी की स्क्रीन पर केवीएस रिजल्ट 2023 सफलतापूर्वक ओपन हो जाएगा।
  • अब आप इस परिणाम को डाउनलोड करें या भविष्य में उपयोग हेतु प्रिंट आउट निकलवा लें।

Leave a Comment