PM Jan Dhan Yojana: केंद्रीय सरकार द्वारा भारत के गरीब तथा निम्न वर्गीय व्यक्तियों के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार के लाभ पहुंचाए जाते हैं। सरकार द्वारा पहुंचाए जाने वाली लाभ को प्राप्त करने हेतु व्यक्तियों के लिए बैंक खाते की आवश्यकता अनिवार्य रूप से होती है क्योंकि सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में सहायता राशि एवं विभिन्न प्रकार की योजना को सीधे उम्मीदवार के खातों में उपलब्ध करवाया जाता है।
देशभर में ऐसे लाखों की संख्या में व्यक्ति है जिनका स्वयं का बैंक खाता नहीं है तथा सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए जाने वाले लाभ से वंचित रह जाते हैं तथा सरकारी बैंक की सुविधाओं का लाभ प्राप्त भी नहीं हो पाता है। इसी विषय को मद्देनजर रखते हुए सरकार द्वारा पीएम जन धन योजना की शुरुआत करवाई गई है जिसके तहत समस्त पात्र व्यक्तियों के बैंक के खाते निशुल्क रूप से खुलवाए जाएंगे तथा वे सरकारी एवं निजी किसी भी बैंक में अपना जीरो बचत खाता खुलवा सकते हैं।
PM Jan Dhan Yojana
आपको बता दें कि पीएम जन धन योजना के तहत पात्र उम्मीदवार के लिए बैंक में खाता खुलवाने के लिए किसी भी प्रकार की शुल्क का निर्धारण नहीं किया गया है अर्थात आप निजी एवं सरकारी किसी भी बैंक में निशुल्क रूप से अपना खाता जीरो बैंक बैलेंस के आधार पर खुलवा सकते हैं तथा समय समय पर उपलब्ध करवाई जाने वाली बैंक की सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। पीएम जन धन योजना के तहत जीरो बचत बैंक खाता खुलवाने पर खाताधारक को ₹30,000 का जीवन विभाग प्राप्त होता है और बैंकिंग से जुड़ी विभिन्न सुविधाओं से लाभान्वित किया जाता है |
पीएम जन धन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- समग्र आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- हस्ताक्षर इत्यादि।
पीएम जन धन योजना डिटेल
पीएम जन धन योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 28 अगस्त 2014 को की गई है जिसके तहत समस्त देश भर के पात्र उम्मीदवारों के खाते खोले जा रहे हैं तथा उनके लिए पीएम जन धन योजना के तहत बैंक के सुविधाओं का लाभ भी प्रदान करवाया जा रहा है। पीएम जन धन योजना की शुरुआत 2014 में की गई थी जिस का संचालन अभी तक निरंतर रूप से हो रहा है तथा वर्तमान समय तक पीएम जन धन योजना के तहत देशभर के लगभग 48.27 करोड व्यक्तियों के खाते खुलवाए जा चुके हैं तथा उनके लिए बैंक के सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है तथा जिन व्यक्तियों ने अभी तक किसी भी बैंक में अपना किसी भी प्रकार का खाता नहीं खुलवाया है वे अपना पीएम जन धन योजना के तहत खाता खुलवा सकते हैं।
- ये भी पढ़ें – PM Kisan 14th Installment 2023 | पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त कब होगी जारी
पीएम जन धन योजना का मुख्य उद्देश्य भारत देश के प्रत्येक व्यक्ति को बैंकिंग सुविधाओं का लाभ पहुंचाना एवं उनके लिए स्वयं का एक खाता खुलवाना है तथा जीरो बैंक बैलेंस के आधार पर उनका एक खाता स्थापित करवाना है। पीएम जन धन योजना के तहत समस्त खाताधारक व्यक्ति जीवन बीमा ओवरड्राफ्ट तथा समय-समय पर बैंक की सुविधा का लाभ प्राप्त कर सके। पीएम जन धन योजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाई जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण तथा लोकप्रिय योजना में से एक है।
जनधन खाते के तहत बैंकीय सुविधाएं
पीएम जन धन योजना के तहत जो उम्मीदवार अपना खाता खुलवाते हैं उनके लिए समय-समय पर सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली बैंक की सुविधा का लाभ भी प्राप्त होगा और इसके साथ ही उन्हें सरकार द्वारा ₹1000 की राशि भी प्रदान करवाई जानी है जो जल्द ही खाताधारकों के खातों में उपलब्ध करवा दी जाएगी। कोरोना काल में भी खाताधारक सभी महिलाओं के खाता में लॉकडाउन के समय ₹500- ₹500 की राशि हर महीने प्रदान करवाई गई है जिससे खाताधारकों को बहुत ही लाभ प्रदान हुआ है |
पीएम जन धन योजना के तहत ओवरड्राफ्ट की सुविधा
पीएम जन धन योजना के तहत जो उम्मीदवार अपना जीरो बैंक बैलेंस के आधार पर किसी भी बैंक में अपना खाता खोल पाते हैं उनके लिए ₹10,000 तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी प्रदान करवाई जा रही है | उम्मीदवार का खाता अगर 6 महीने से ज्यादा पुराना हो गया है तो उसके लिए पीएम जन धन योजना के तहत लोन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है तथा उम्मीदवार आवश्यकता पड़ने पर अपने जनधन खाते से ₹10,000 तक के ऋण को भी ले सकता है तथा समयानुसार लिए हुए कर्ज का भुगतान भी कर सकता है। ओवरड्राफ्ट की सुविधा से जरूरतमंद व्यक्ति जिन्होंने पीएम जन धन योजना के तहत खाता खुलवाया है उनके लिए बहुत ही सुविधा उपलब्ध हो गई है क्योंकि उनको ऋण लेने हेतु अनावश्यक जगहों पर संपर्क नहीं करना होगा तथा वे अपनी जनधन खाते के माध्यम से ₹10,000 तक का लोन ले सकते हैं।
पीएम जन धन योजना की विशेषताएं
- पीएम जन धन योजना के तहत समस्त श्रेणी तथा वर्ग के व्यक्ति बैंक में अपना खाता खुलवा सकते हैं।
- पीएम जन धन योजना के तहत खाता खुलवाने हेतु उम्मीदवार से किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करवाया जाएगा।
- पीएम जन धन योजना के तहत उम्मीदवार के खाते जीरो बैंक बैलेंस के आधार पर खोले जाएंगे।
- पीएम जन धन योजना के तहत खाता खुलवाने हेतु उम्मीदवार को किसी जटल प्रक्रिया को पूर्ण नहीं करना होगा अर्थात सुलभ तरीके से उम्मीदवार के खाते खुलवाए जाएंगे।
- खाता खुलवाने के तहत उम्मीदवार का ₹30,000 तक का जीवन बीमा भी करवाया जाता है।
- पीएम जन धन योजना के तहत खाता खुलवाने के पश्चात उम्मीदवार समस्त प्रकार की बैंक की सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
पीएम जन धन योजना के लिए पात्रता मापदंड
- पीएम जन धन योजना के तहत खाता खुलवाने हेतु उम्मीदवार का मूलतः भारतीय निवासी होना आवश्यक है।
- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष या उससे अधिक ही होनी चाहिए।
- उम्मीदवार के पास किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी का लाभ प्राप्त ना होता हो।
- उम्मीदवार की वार्षिक आय ₹30,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- पीएम जन धन योजना के तहत खाता खुलवाने हेतु महिला तथा पुरुष दोनों पात्र हैं।
- पीएम जन धन योजना के तहत खाता खुलवाने हेतु उम्मीदवार के पास समस्त प्रकार की आवश्यक दस्तावेज तैयार होने चाहिए।
पीएम जन धन योजना के तहत खाता कैसे खुलवाएं?
- पीएम जन धन योजना के तहत खाता खुलवाने हेतु उम्मीदवार को सर्वप्रथम अपनी इच्छा अनुसार खाता खुलवाने के लिए बैंक की शाखा में जाना होगा।
- उम्मीदवार अपने समस्त प्रकार की आवश्यक महत्वपूर्ण दस्तावेजों की फोटो कॉपी और साथ में ले जाए।
- उम्मीदवार को बैंक में बैंक कर्मचारी की मदद से आवेदन पत्र को प्राप्त करना होगा।
- आवेदन प्राप्त करने के पश्चात उम्मीदवार को आवेदन पत्र में संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी को मांगा जाएगा।
- जानकारी को दर्ज करने हेतु उम्मीदवार को केवल नीले या काले कलर के पेन का इस्तेमाल ही करना होगा।
- उम्मीदवार की मांगी गई समस्त प्रकार की जानकारी को आवेदन पत्र भरना होगा।
- इसके पश्चात आवेदन पत्र में पासपोर्ट साइज फोटो को निर्धारित स्थान पर चिपकाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार को अपनी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की फोटोकॉपी ओ पर हस्ताक्षर करने होंगे तथा आवेदन पत्र में मांगे गए स्थान पर हस्ताक्षर करने होंगे।
- इसके पश्चात उम्मीदवार को अपना आवेदन पत्र तथा समस्त से महत्वपूर्ण दस्तावेजों को एक साथ अटैच करना होगा।
- इसके पश्चात अपने दस्तावेजों को बैंक के काउंटर पर जमा करवाना होगा।
- दस्तावेज जमा होने के पश्चात बैंक कर्मचारी द्वारा आपके समस्त दस्तावेजों के सत्यापन प्रक्रिया को पूर्ण करवाया जाएगा।
- अगर आप के दस्तावेज पूर्ण रूप से सही है तो आपकी सत्यापन प्रक्रिया सफल हो जाएगी।
- इसके पश्चात आपका बैंक की शाखा में खाता खुल गया होगा।
- खाता खुल जाने के पश्चात आपको बैंक की पासबुक प्राप्त करवाई जाएगी।
पीएम जन धन योजना क्या है?
पीएम जन धन योजना है योजना है जिसके तहत भारत के गरीब नागरिकों के जीरो बैंक बैलेंस के आधार पर खाते खुलवाए जाते हैं।
पीएम जन धन योजना के तहत कितना जीवन बीमा प्राप्त होता है?
पीएम जन धन योजना के तहत ₹30,000 तक का जीवन बीमा प्राप्त होता है।
पीएम जन धन योजना के तहत देश में कितने खाते खोले जा चुके हैं?
पीएम जन धन योजना के तहत अभी तक देश में लगभग 48.27 करोड से अधिक खाते खुलवाए जा चुके हैं।
Hamare to nhi aay bhai
PM Jan dhan yojna