UP TET Notification 2023: लाखों छात्रों के लिए आई बड़ी खबर, जल्द जारी होगा यूपी टीईटी का नोटिफिकेशन

UP TET Notification 2023: उत्तर प्रदेश राज्य में उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड के द्वारा राज्य के शिक्षित तथा बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार प्रदान करवाने हेतु उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता की परीक्षा का आयोजन 2023 में करवाया जाना है। यूपी टीईटी की परीक्षा हेतु ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जल्द ही जारी करवाया जा सकता है जिसके पश्चात उत्तर प्रदेश राज्य के समस्त योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे तथा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता की परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे। उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा यूपी टीईटी ऑफिशल नोटिफिकेशन में उपलब्ध करवाई जाएगी |

उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड के द्वारा 5 मार्च 2023 को जानकारी प्रदान करवाई गई है कि यूपी टीईटी का ऑफिशल नोटिफिकेशन जल्दी जारी करवाया जा सकता है। वे समस्त उत्तर प्रदेश के उम्मीदवार जो यूपी टीईटी के अधिकारिक नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं उनका इंतजार समाप्त होने वाला है क्योंकि आयोग द्वारा अप्रैल माह के प्रारंभ में यूपी टीईटी का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी करवाए जाने की संभावना है। यूपी टीईटी अर्थात उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में उत्तर प्रदेश के ही मूलनिवासी अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे तथा शिक्षकों के पद पर पदस्थ हो सकेंगे |

UP TET Notification 2023

यूपी टीईटी के तहत पहले सफल उम्मीदवारों के प्रमाण पत्र को केवल 5 वर्ष तक ही मान्य करवाया जाता था जिसके तहत पदस्थ उम्मीदवार को 5 वर्ष के पश्चात उम्मीदवार को पुनः यूपी टीईटी की परीक्षा को देना पड़ता था जिसके बाद ही वह उसका प्रमाण पत्र फिर से मान्य करवाया जाता था परंतु उम्मीदवारों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण तथा खुशखबरी वाली सूचना है कि योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में यूपी टीईटी प्रमाण पत्र को जीवन भर के लिए मान्य करवा दिया गया है अर्थात उम्मीदवार अगर एक बार यूपी टीईटी परीक्षा को सफल कर लेता है तो उसका प्रमाण पत्र जीवन भर मान्य रहेगा |

यूपी टीईटी के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • समग्र आईडी
  • बैंक का खाता
  • कक्षा 10वीं
  • रोजगार पंजीयन
  • 12वीं की अंकसूची
  • स्नातक की डिग्री
  • कंप्यूटर क्षेत्र में डिप्लोमा
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

यूपी टीईटी के लिए शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा

यूपी टीईटी में आवेदन करने हेतु तथा शिक्षकों के पद पर पदस्थ होने हेतु विशिष्ट शैक्षिक योग्यता का निर्धारण किया गया है इसके तहत उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं तथा 12वीं तथा कंप्यूटर क्षेत्र में डिप्लोमा प्राप्त भी होना चाहिए और इसके साथ उम्मीदवार को किसी विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त B.ed / D.ed, स्नातक की डिग्री भी प्राप्त होनी चाहिए। अगर उम्मीदवार निर्धारित शैक्षिक योग्यता में कुशल है तथा समस्त योग्यता उम्मीदवार के पास है तो ही वह यूपी टीईटी के तहत आवेदन कर सकता है तथा परीक्षा में शामिल हो सकता है।

यूपी टीईटी में आवेदन करने हेतु उम्मीदवार के लिए आयु सीमा का निर्धारण भी किया गया है जिसके तहत अगर उम्मीदवार यूपी टीईटी के लिए आवेदन करता है तो उसकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष तक ही होनी चाहिए , अगर उम्मीदवार का जन्म 1985 से 2004 के मध्य हुआ है तो ही उम्मीदवार यूपी टीईटी के लिए आवेदन कर सकता है। इसी के साथ आरक्षित वर्ग एवं महिलाओं के लिए आयु सीमा में कुछ छूट भी प्रदान करवाई जानी है।

यूपी टीईटी नोटिफिकेशन 2023

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड के द्वारा यूपी टीईटी नोटिफिकेशन 2023 को जल्द ही जारी करवाया जाना है तथा नोटिफिकेशन जारी होने के पश्चात ही आवेदन प्रक्रिया को प्रारंभ करवा दिया जाएगा। यूपी टीईटी नोटिफिकेशन के तहत यूपी टीईटी की आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम से रखा जाएगा जो उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा तथा समस्त उम्मीदवार यूपीबीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करवा सकेंगे।

यूपी टीईटी नोटिफिकेशन के अंतर्गत ही उम्मीदवार के लिए समस्त प्रकार की जानकारी जैसे आयु सीमा, आवेदन शुल्क, पात्रता इत्यादि को उपलब्ध करवाया जाएगा तथा समस्त उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन की जानकारी के अनुसार ही आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करवाना होगा तथा आवेदन प्रक्रिया करवाने के पूर्व उम्मीदवारों को ऑफिशल नोटिफिकेशन का अवलोकन करना होगा। जो उम्मीदवार यूपी टीईटी के तहत परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तथा नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं बे अधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें ताकि नोटिफिकेशन जारी होने के पश्चात आपको जानकारी प्राप्त हो सके।

यूपी टीईटी एग्जाम डिटेल

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के स्कूलों के लिए कुशल शिक्षकों का चयन करवाया जाता है जिसके तहत उत्तर प्रदेश के स्कूलों की कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए उच्चतम प्रकार की शिक्षा प्रदान हो सके तथा उनका भविष्य सुनहरा हो सके इसी विषय को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश में यूपी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट को आयोजित करवाया जाता है और 2023 में भी शिक्षक पात्रता की परीक्षाओं को आयोजित करवाया जाना है।

यूपी टीईटी की परीक्षाओं का आयोजन उत्तर प्रदेश के मुख्य तथा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित तिथि में करवाया जाएगा। यूपी टीईटी की परीक्षाओं को 3 चरणों में आयोजित करवाया जा सकता है जिसके प्रथम चरण में लिखित परीक्षा द्वितीय चरण में साक्षात्कार तथा तृतीय चरण में दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया होगी। अगर उम्मीदवार यूपी टीईटी के तहत आयोजित समस्त प्रकार की चयन प्रक्रिया को सफल कर लेता है तो उसके पश्चात चयनित उम्मीदवार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता के तहत शिक्षकों के पद पर पदस्थ करवाया जाएगा।

यूपी टीईटी के लिए पात्रता मापदंड

  • यूपी टीईटी में आवेदन करने हेतु तथा परीक्षा में शामिल होने हेतु उम्मीदवार का मूलत: उत्तर प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है।
  • उम्मीदवार के पास कंप्यूटर के क्षेत्र में डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास किसी विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातक की डिग्री भी होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 से 40 वर्ष के मध्य ही होनी चाहिए।
  • यूपी टीईटी में आवेदन करने हेतु महिला तथा पुरुष दोनों पात्र है।

यूपी टीईटी के लिए आवेदन कैसे करेंगे?

  • यूपी टीईटी में आवेदन करने हेतु उम्मीदवार को सर्वप्रथम ऑफिशल नोटिफिकेशन का अवलोकन करना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबसाइट का होमपेज प्रदर्शित हो जाएगा।
  • होम पेज में आपको यूपी टीईटी के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा ।
  • पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करने के पश्चात आपको आईडी का पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।
  • आईडी का पासवर्ड प्राप्त हो जाने के पश्चात आपको प्रदर्शित पेज में लॉग इन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने यूपी टीईटी का रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्रदर्शित हो जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको परीक्षा हेतु संबंधित समस्त प्रकार की जानकारी को मांगा जाएगा।
  • मांगी गई समस्त प्रकार की जानकारी को पूर्ण रूप से दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात अपने जिला ब्लॉक शहर/ ग्राम समस्त प्रकार की जानकारी का चयन करना होगा।
  • इसके पश्चात अपने समस्त प्रकार के आवश्यक महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • इसके बाद समस्त जानकारी दर्ज करने के उपरांत जानकारी को एक बार पुनः चेक करना होगा।
  • उसके बाद आपको सबमिट का बटन दिखाई देगा उसका चयन करना होगा।
  • तत्पश्चात आपका यूपी टीईटी के लिए आवेदन हो जाएगा इसका एक प्रिंट आउट निकलवाना होगा।

यूपी टीईटी ऑफिशल नोटिफिकेशन कब जारी होगा?

यूपी टीईटी का ऑफिशल नोटिफिकेशन अप्रैल माह के प्रारंभिक सप्ताह तक जारी हो सकता है |

यूपी टीईटी के माध्यम से किस कक्षा के शिक्षकों का चयन किया जाएगा?

यूपीटीईटी के प्रथम चरण में प्राथमिक शिक्षक एवं द्वितीय पेपर को स्क्रीन करने वाले उम्मीदवारों को माध्यमिक शिक्षक के रूप में व्यक्त किया जाएगा |

यूपी टीईटी का फुल फॉर्म क्या है?

यूपी टीईटी का फुल फॉर्म उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा) है |

Leave a Comment