Bihar Board Topper List 2023: बिहार बोर्ड ने जारी कर दी District Wise टॉपर लिस्ट, यहां से नाम चेक करें

Bihar Board Topper List 2023: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर क्योंकि आज बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) की तरफ से बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट को जारी किया गया | बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज 31 मार्च दोपहर 1:15 पर जारी किया गया तथा बिहार बोर्ड के विद्यार्थी अब ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रोल कोड, रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ की सहायता से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं | बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बीएसईबी 10वीं रिजल्ट के साथ-साथ बिहार बोर्ड टॉपर लिस्ट को भी जारी किया गया और बिहार बोर्ड की टॉपर्स को जल्द ही सम्मानित किया जाएगा |

आपको बता दें कि बिहार बोर्ड टॉपर लिस्ट में सर्वप्रथम इस्लामिया हाई स्कूल, शेखपुरा के विद्यार्थी रुम्मन अशरफ का नाम दर्ज है इन्होंने बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं की परीक्षा में 489 अंक प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान निर्धारित किया है और इसी के साथ-साथ द्वितीय स्थान पर नम्रता कुमारी एवं ज्ञानी अनूपमा का नाम दर्ज है इन दोनों छात्राओं ने 486 अंक प्राप्त किए हैं | बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा में 484 अंक प्राप्त करते हुए तृतीय स्थान निर्धारित करने वाले विद्यार्थियों के नाम संजू कुमारी, भावना कुमारी, जयद्रत कुमार पंडित हैं |

Bihar Board Topper List 2023

बिहार बोर्ड टॉपर लिस्ट में 489 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र का नाम दर्ज है और द्वितीय स्थान पर 3 अंकों के अंतर पर 486 अंक प्राप्त करने वाली दो छात्राएं हैं तथा 3 विद्यार्थियों ने 484 अंक प्राप्त करते हुए अपना नाम तृतीय स्थान पर दर्ज करवाया है | बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ‘रुम्मन अशरफ’ को सरकार द्वारा ₹1,00,000 का नगद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर प्रदान किया जाएगा और द्वितीय-तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के पुरस्कार एवं बिहार बोर्ड टॉपर लिस्ट की अन्य जानकारी के लिए लेख में ध्यान पूर्वक बने रहे !

बिहार बोर्ड टॉपर लिस्ट 2023

बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले टॉप 5 विद्यार्थियों की लिस्ट में कुल 21 छात्र छात्राओं के नाम दर्ज है जिनकी अंक अनुसार टॉपर लिस्ट निम्नलिखित है-

  • रुम्मन अशरफ (489)
  • नम्रता कुमारी (486)
  • ज्ञानी अनुपमा (486)
  • संजू कुमारी (484)
  • भावना कुमारी (484)
  • जयनंदन कुमार पंडित (484)
  • स्नेहा कुमारी (483)
  • नेहा प्रवीन (483)
  • श्वेता कुमारी (483)
  • अमृता कुमारी (483)
  • विवेक कुमार (483)
  • शुभम कुमार (483)
  • सुरूचि कुमारी (481)
  • शालिनी कुमारी (481)
  • सुधांशु शेखर (481)
  • अहम केशरी (481)
  • उन्मुक्त कुमार यादव (481)
  • सुधांशु कुमार (481)
  • सुकेश सुमन (481)
  • चंदन कुमार (481)
  • अभिषेक कुमार चौधरी (481)

बिहार बोर्ड टॉपर लिस्ट 2023

आपको बता दें कि इस बार बिहार बोर्ड का ओवरऑल पास परसेंटेज लगभग 81.04% रहा और कुल 500 में से 489 अंक प्राप्त कर मोहम्मद रुम्मन अशरफ ने अपना प्रथम स्थान निर्धारित किया तथा विद्यार्थियों के स्कूल अनुसार बिहार बोर्ड टॉपर लिस्ट निम्नलिखित है-

रैंकविद्यार्थी का नामस्कूल का नाम
टॉपर 1मो रुम्मन अशरफइस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा
टॉपर 2नम्रता कुमारीनिर्मला शिक्षा भवन एच/एस शाहपुर पति, भोजपुर
टॉपर 2ज्ञानी अनुपमाप्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल गोह, औरंगाबाद
टॉपर 3संजू कुमारीहाई स्कूल दल्लू बीघा, नालंदा
टॉपर 3भावना कुमारी, एम एस डोनवार योगपति डब्ल्यू चंपारण, पश्चिम चंपारण
टॉपर 3जयनंदन कुमार पंडितपी बी हाई स्कूल लखीसराय

बिहार बोर्ड टॉपर प्राइस लिस्ट 2023

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अधीन संचालित सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के कक्षा दसवीं के टॉपर विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा | जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 1 लाख रुपए, एक लैपटॉप एवं एक किंडल ई-बुक रीडर प्रदान किया जाएगा और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 50 हजार रुपए, एक लैपटॉप एवं एक किंडल ई-बुक रीडर तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 25 हजार रुपए, एक लैपटॉप एवं एक किंडल ई-बुक रीडर का प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा |

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट कब जारी किया गया?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट को आज 31 मार्च 2023 दोपहर 1:15 पर जारी किया गया |

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट कैसे चेक करें?

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट को http://results.biharboardonline.com/ की सहायता से चेक किया जा सकता है |

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी का नाम क्या है?

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी का नाम मो रुम्मन अशरफ है, इन्होंने बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं में 500 में से 489 अंक प्राप्त करते हुए बिहार बोर्ड टॉपर लिस्ट में सर्वप्रथम नाम दर्ज करवाया है |

Leave a Comment